करतला परियोजना क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती प्रक्रिया शुरू

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

करतला परियोजना क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती प्रक्रिया शुरू

करतला//एकीकृत बाल विकास परियोजना करतला अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 10 सितंबर 2025 से प्रारंभ हो गई है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2025 तय की गई है।

परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता का 1 और सहायिका के 3 पद खाली हैं। इनमें ग्राम पंचायत मदवानी के चारमार-1 केन्द्र में कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत चांपा, लीमडीह(कापूपहरी) और बेहरचुवा (बोकरदा) केन्द्रों में सहायिका के पद रिक्त हैं।

भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदिकाएं अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में साधारण या पंजीकृत डाक से परियोजना कार्यालय करतला में जमा कर सकती हैं। आवेदन जमा करने का समय प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालयीन दिवसों में रखा गया है।

पात्रता शर्तों के अनुसार आवेदिका उसी ग्राम की निवासी होनी चाहिए, जिसके आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए आवेदन किया जा रहा है। आयु सीमा 18 से 44 वर्ष निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण और सहायिका पद के लिए 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आवेदन पत्र का प्रारूप और भर्ती संबंधी शर्तें परियोजना कार्यालय करतला एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर उपलब्ध कराए गए हैं। इच्छुक आवेदिकाएं समय सीमा के भीतर आवेदन जमा कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!