जिला स्तरीय नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू

जिला स्तरीय नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित

उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय नार्कोटिक्स समन्वय समिति (एनकोर्ड)की बैठक में नशे के खिलाफ चल रही गतिविधियों की गहन समीक्षा की गयी।बैठक में एनकोर्ड से जुड़े पदाधिकारियों ने भाग लिया और विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गयी।बैठक में उपायुक्त ने फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर को समय-समय पर खाद्य पदार्थों में मादक पदार्थों के मिलावट को लेकर औचक छापेमारी करने के निर्देश दिये।बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी,अवैध बिक्री और नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।बैठक में एसपी रीष्मा रमेशन ने पुलिस के डिस्ट्रक्शन की कार्रवाई में स्थानीय प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भी रहने पर बल दिया ताकि अफीम का सर्टिफिकेशन का कार्य किया जा सके।इसके अलावे एसपी ने हुसैनाबाद के सोन किनारे होने वाले अफीम की खेती पर रोक लगाने को लेकर हुसैनाबाद एसडीपीओ व एसडीओ और बिहार के तरफ से रोहतास के एसडीपीओ व एसडीओ संग संयुक्त कार्रवाई करने की बात कही।बैठक में डीसी ने सीएस को डीएडिक्शन सेंटर को पूर्ण रूप से क्रियाशील करने व आवश्यकतानुसार सभी सुविधाएं दुरुस्त रखने की बात कही।इसके अलावे मनातू और नौडीहाबाजार के इलाके में जहां अफीम के खेती की संभावना रहती है,वहां के किसानों को मुख्य धारा की कृषि कार्य से कैसे जोड़ा जाये इसपर जिला कृषि पदाधिकारी को कुछ विशेष कार्ययोजना तैयार किये जाने को लेकर चर्चा किया गया।इसके अलावे अंतर विभागीय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।मौके पर उपरोक्त के अलावे वन प्रमंडल पदाधिकारी,तीनों एसडीएओ,शिक्षा एवं कृषि विभाग के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!