ओड़िशा के डबल इंजीन सरकार राज्य के सरकारी स्कूल में से ड्रप आउट हुए गरीब बर्ग के बिद्यार्थिओं को सरकारी स्कूलों में फिर से दाखिला करा के, मुफ्त स्कूल यूनिफार्म, मुफ्त भोजन, मुफ्त पुस्तक और इसके साथ चमचामते स्कुल कख्या में गरीब बर्ग के बच्चों को आगे लाने के लिये ठोस कदम उठाए हैं, इसके चलते आज राउरकेला शहर के सभी सरकारी स्कूलों में सरकारी स्कूल के प्रधान आचार्य और सहकारी आचार्यओं के साथ सरकारी स्कूल के बिद्यार्थिओं मिल के स्कूल चलें हम अभियान चलाया,
राउरकेला से सुमित्रा देबी की रिपोर्ट R9bharat