बारां में स्कूटी चोरी का आरोपी स्कूटी सहित गिरफ्तार
बारां। सदर थाना पुलिस ने स्कूटी चोरी के आरोपी को चोरी की गई स्कूटी सहित बापर्दा गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि फरियादी 14 अगस्त को बड़ा बालाजी दर्शन करने गया था। रास्ते में आरोपी ने लिफ्ट ली और होटल पर चाय पीने के दौरान मौका देखकर स्कूटी चुराकर फरार हो गया। मामला सदर थाने में दर्ज कर विशेष टीम गठित की गई। एएसपी राजेश चौधरी और सीओ ओमेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशन में गठित टीम ने आरोपी मोनू कुमार मीणा निवासी गोरेला, थाना किशनगंज को स्कूटी सहित धर दबोचा। आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है। टीम में हीरालाल पु.नि., लक्ष्मीचंद सउनि., राकेश, रोहिताश्व और सुशील कानि. शामिल रहे।
पंकज राठौर