बारां-पंकज राठौर
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का जिला शैक्षिक सम्मेलन 26 व 27 सितंबर को होगा जिला मुख्यालय बारां में
सार्वजनिक शिक्षा के समक्ष चुनौतियों व शैक्षिक उन्नयन पर होगी चर्चा
बारां 13, सितंबर/राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिला कमेटी बारां की बैठक पब्लिक पार्क बारां में जिलाध्यक्ष चन्द्रभान मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन 26 व 27 सितंबर को बारां जिला मुख्यालय पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया, साथ ही क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती भी 27 सितंबर को मनाई जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री हंसराज जी चौधरी जनकवि व किसान नेता कोटा होंगे और श्री प्रमोद जैन भाया पूर्व केबिनेट मंत्री, श्रीमती उर्मिला जैन भाया जिला प्रमुख बारां, श्री पानाचन्द मेघवाल पूर्व विधायक बारां अटरू, बारां जिला शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी आमंत्रित अतिथि होंगे। इस अवसर पर सार्वजनिक शिक्षा बचाने, शिक्षकों की समस्याओं व आने वाली चुनौतियों व शिक्षार्थियों के हितार्थ विचार विमर्श किया जाएगा साथ ही संगठन के समर्पित सेवानिवृत्त साथियों का सम्मान किया जाएगा। जिला सम्मेलन संयोजक सुरेश कुमार नागर को नियुक्त किया गया। बैठक में संरक्षक भूपेन्द्र कुमार नागर, सभाध्यक्ष रूस्तम अली खान, जिलामंत्री जीतमल मालव, कोषाध्यक्ष हेमन्त कुमार मीणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार नागर, श्री राधाकृष्ण सहकारी समिति के नवनिर्वाचित संचालक राकेश कुमार मेघवाल, पप्पू सिंह मीणा, ओमप्रकाश मीणा, राधेश्याम मीणा, दुर्गाशंकर मीणा, योगेन्द्र मीणा, कमलसिंह, नरोत्तम स्वरूप मीणा, विनोद शाक्यवाल, नरेश कुमार मीणा, हेमेंद्र मालव सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।