फुटबॉल का महाकुंभ 15 सितंबर से

बारां -पंकज राठौर

फुटबॉल का महाकुंभ 15 सितंबर से

राज्य स्तरीय शिक्षा विभागीय 19 वर्षीय छात्र फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 15 सितंबर से 21 सितंबर तक सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बारां में होगा।
प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें

 

 

संयुक्त संचालन सचिव एवं प्रधानाचार्य फादर विक्की वींसेंट ने बताया कि प्रतियोगिता के निर्बाध आयोजन के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं ,उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की जिम्मेदारी मिलना गर्व का विषय है , इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम प्रत्येक गोल पर एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देंगे,
उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा मानसिंह राजावत ने कहा कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियां एवं उनके प्रभारी नियुक्त किए गए हैं , सभी सदस्य सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं,इसी प्रकार बीकानेर से 25 सदस्यों को चयन समिति एवं निर्णायक में नियुक्त किया गया है वहीँ 40 स्थानीय निर्णायक रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बारां में दिनांक 15.09.2025 को प्रातः 9:30 बजे विधायक बारां-अटरू राधेश्याम बैरवा एवं विधायक किशनगंज ललित मीणा के मुख्य आथित्य एवं जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में होगा। समारोह के विशेष आमंत्रित अतिथि पेरा ओलिंपिक खिलाडी तैराकी किरण टॉक रहेंगी तथा विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा नरेश सिकरवार, अडानी पॉवर लिमिटेड के चीफ बिज़नस ऑफिसर मुकुर शाह, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा जगदीश मीणा, प्रधानाचार्य सेंट पॉल सी. सेकेंडरी स्कूल माला रोड कोटा फादर मार्टिन, प्रधानाचार्य सेंट पॉल सी. सेकेंडरी स्कूल बल्लभ नगर कोटा फादर फ्रांसिस, फुटबॉल संघ राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल मथोडिया रहेंगे।
क्रीडा प्रकोष्ठ से अभिषेक राघव ने बताया कि प्रतियेगिता में जिलों से 41 तथा अन्य संस्कृत निदेशालय, एसएसबीकानेर सत्र पर्यंत्र नोहर, जोधपुर एकेडमी कोटा छात्रावास, जनजाति छात्रवास) कुल 48 टीम भाग लेगी जिसमें लगभग 864 खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिताएं शहर के श्रीराम स्टेडियम खेल मैदान ,कोटा रोड स्कूल के खेल मैदान ,पुलिस लाईन खेल मैदान एवं सेन्ट पॉल सी. से. विद्यालय सहित कुल चार मैदान पर आयोजित कराई जाएगी , बारिश से हुए व्यवधान के कारण शारीरिक शिक्षक खेल मैदान के समतलीकरण करते हुए मैदानो को तैयार करने में जुटे हुए हैं। आयोजक विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अमित मदान एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक नरेंद्र तिवारी ने बताया कि खिलाड़ियों एवं कोच के ठहरने के लिए आवास व्यवस्था शहर के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में की गई है।
प्रेस वार्ता के दौरान फुटबॉल संघ राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल मथोडिया ,मीडिया प्रभारी अमित भार्गव , व्याख्याता शारीरिक शिक्षा ऋचा वर्मा, सुनील शर्मा,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक दीप्ति मदान, स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!