राजाखेड़ा नगर पालिका में पदोन्नति डीपीसी पर सवाल, उपखंड अधिकारी बर्षा मीणा को सफाई कर्मचारी ने सौंपी शिकायत।
राजाखेड़ा।नगर पालिका राजाखेड़ा में वर्ष 2025 में सफाई कर्मचारियों को जमादार पद पर पदोन्नति देने के लिए की गई विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।सफाई कर्मचारी राधा शर्मा ने उपखंड अधिकारी वर्षा मीणा को शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि नगर पालिका में नियमों को दरकिनार कर डीपीसी की कार्यवाही की गई है। शिकायत के अनुसार डीपीसी बिना विभागीय नियमों का पालन किए कर दी गई,डीएलबी से स्वीकृति नहीं ली गई,वरीयता सूची जारी नहीं की गई,रोस्टर प्रणाली लागू नहीं की गई और आपत्ति आमंत्रित नहीं की गई,सफाई निरीक्षक के हस्ताक्षर जबरन कराए गए,स्वीकृत पदों से अधिक जमादार बना दिए गए।शिकायत में कहा गया है कि नगर पालिका में मिलीभगत कर अपने पसंदीदा सफाई कर्मियों को नियमों के विपरीत जमादार बना दिया गया है।राधा शर्मा ने मांग की है कि पदोन्नति डीपीसी की संपूर्ण जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए सवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा