चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
जनपद पंचायत कोरबा में “आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत पंचायत स्तरीय कार्यशाला
कोरबा//जनपद पंचायत कोरबा में शुक्रवार को “आदि कर्मयोगी अभियान” के अंतर्गत एक दिवसीय पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय कर्मचारियों को अभियान के उद्देश्य और क्रियान्वयन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
इससे पूर्व 9 सितम्बर को विकासखण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, वन, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए थे। उस अवसर पर प्रतिभागियों को आदि सेवा केन्द्र की स्थापना, विकासखण्ड स्तरीय क्लस्टर, आदि सहयोगी एवं आदि साथी की भूमिका और Tribal Village Vision 2030 निर्माण की रूपरेखा से अवगत कराया गया था।
आज आयोजित पंचायत स्तरीय कार्यशाला में सभी पंचायतों के सरपंच, सचिव, शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विलेज मास्टर ट्रेनर (VMT) के रूप में प्रशिक्षण दिया गया। ब्लॉक मास्टर ट्रेनरों ने अभियान के प्रारूप/प्रपत्र, बसाहट का नक्शा तैयार करने की प्रक्रिया और समूह आधारित कार्यपद्धति की विस्तृत जानकारी दी।
“आदि कर्मयोगी अभियान” का उद्देश्य जनजातीय उत्थान को गति देना है। यह Whole of Government Approach पर आधारित है, जिसमें विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी, समन्वय और नेतृत्व से अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाएगा।