बारां -पंकज राठौर
राष्ट्रीय अभियंता दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
( मेरी शान वोट का निशान )
( रंगोली एवं मानव श्रृंखला बनाकर किया जागरूक )
बारां, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) रोहिताश्व सिंह तोमर एवं सीईओ व नोडल अधिकारी स्वीप राजवीर सिंह चौधरी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस के अवसर पर कोटा रोड पर बटावदा स्थित अभियांत्रिक महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में भारतीय इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के आधुनिक भारत के विकास और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान व कार्यों पर चर्चा की गई , इस दौरान सह प्रभारी स्वीप अमित भार्गव ने विद्यार्थियों एवं उपस्थित जन समूह को मतदान की शपथ दिलाते हुए जानकारी दी गई की जो युवा 1 जुलाई तक 17प्लस या 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं ,वह मतदाता सूची में अपना पंजीयन करा सकते हैं।
युवाओं ने डाउनलोड किये निर्वाचन एप
प्रभारी भार्गव ने निर्वाचन विभाग द्वारा जारी चारों ऑनलाइन एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी, वही वी एच ए द्वारा अपना पंजीकरण स्वयं करने की प्रक्रिया समझायी तथा वोटर हेल्पलाइन एवं केवाईसी एप डाउनलोड करवाये, विद्यार्थियों ने ऐप डाउनलोड कर स्वयं प्रक्रिया को पूरा किया ।
आकर्षक रंगोली में संजोए निर्वाचन के एप
बनाई मानव श्रृंखला
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की छात्राओ ने मनमोहक रंगोली में आकर्षक रंगों के माध्यम से निर्वाचन के ऐप एवं मेरी शान वोट का निशान को दर्शाया साथ ही मानव श्रृंखला बनाते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया ।
इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य सुनील नागर,प्राध्यापक जयंक राय,अनीता शर्मा ,जी एस नंदवाना,स्वीप सदस्य रामचरण मीणा स्टाफ सदस्य एवं नागरिक मौजूद रहे ।