दौसा पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

दौसा पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

दौसा,

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राजस्थान पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक दौसा श्री सागर राणा (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौसा श्री हेमंत कलाल (IPS) के निर्देशन में सरस्वती कॉलेज, दौसा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

कार्यक्रम में वृत्ताधिकारी, वृत्त दौसा श्री रवि प्रकाश शर्मा (RPS) ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘आज के डिजिटल युग में एक छोटी-सी लापरवाही भी बड़े नुकसान का कारण बन सकती है।’’ उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग, सोशल मीडिया पर गोपनीयता की रक्षा तथा बैंकिंग फ्रॉड से सतर्क रहने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

इस दौरान विद्यार्थियों को RajCop Citizen App एवं उसमें उपलब्ध Need Help बटन के बारे में भी विस्तार से बताया गया। विद्यार्थियों को समझाया गया कि इस ऐप के माध्यम से आमजन किसी भी आपात स्थिति में त्वरित रूप से पुलिस से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर लगभग 300 विद्यार्थी उपस्थित रहे और उन्होंने साइबर सुरक्षा की शपथ भी ली।

साथ ही, किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा नजदीकी थाने से संपर्क करने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!