बारां के छबड़ा से बड़ी खबर,,
मछली पकड़ना पडा भारी नदी में डूबा युवक,
युवक के डूबने की खबर से मचा हड़कंप,
मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोर,
गोताखोर निरंजन खारोल की मेहनत लाई रंग,
आधे घंटे के प्रयास से युवक का मिला शव, मुंगावली गांव एमपी निवासी विशाल सासी के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त,
गुगोर पार्वती नदी के छोटे भड़का पर डूबा था मृतक,
मछली का शिकार करते समय पानी में डूबा था मृतक,
शव को लेकर छबड़ा मोर्चरी के लिए हुये रवाना!
बारां –