चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण: सीईओ वैभव कौशिक ने जोगीपाली में की हितग्राहियों से चर्चा
करतला// जनपद पंचायत करतला के ग्राम पंचायत जोगीपाली (रामपुर) में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत करतला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वैभव कौशिक ने हितग्राहियों से आवास निर्माण की प्रगति पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों ने अपने आवास का प्लिंथ कार्य पूर्ण कर लिया है, वे आगामी 10 अक्टूबर 2025 तक आवास का निर्माण कार्य पूरा करें। हितग्राहियों ने भी समय सीमा में आवास निर्माण पूर्ण करने की सहमति जताई।
आवास चौपाल में हितग्राहियों से उनकी समस्याओं को सुना गया और आवश्यक समाधान हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। चौपाल के दौरान विकासखंड समन्वयक आवास दीनबंधु साहू, आवास नोडल अधिकारी जनपद राम राठिया, सरपंच, सचिव बरकोंनहा, रोजगार सहायक, आवास मित्र एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
चौपाल का मुख्य एजेंडा रहा –
प्लिंथ स्तर पूर्ण कर चुके हितग्राहियों को 10.10.2025 तक आवास पूर्ण करने हेतु प्रेरित करना।
अप्रारंभ एवं प्लिंथ अधूरे आवासों को इस माह तक प्लिंथ स्तर तक पूर्ण कराना।
90 दिवस मनरेगा भुगतान की स्थिति की जानकारी एकत्रित करना।
आवास की किश्त राशि भुगतान की स्थिति (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय) की समीक्षा।
हितग्राहियों के पास निर्माण सामग्री की उपलब्धता की जानकारी लेना।
शटरिंग प्लेट की उपलब्धता से हितग्राहियों को अवगत कराना।
जमीनी स्तर पर आ रही अन्य समस्याओं का समाधान कर जानकारी जनपद कार्यालय को प्रेषित करना।
आवास चौपाल के इस आयोजन से हितग्राहियों में उत्साह देखा गया और उन्होंने तय समय सीमा में आवास निर्माण पूर्ण करने का आश्वासन दिया।