पंकज राठौर
बारां में पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित
बारां। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन अवसर पर जिले में सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल के शिशु वार्ड (MCH विंग) के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर की अगुवाई भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार ने की।
शिविर में बारां विधायक राधेश्याम बैरवा, किशनगंज विधायक ललित मीणा , पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र नागर, नंदलाल सुमन, शहर अध्यक्ष ओपी पारेता, मुकेश केरवालिया, देवेंद्र शर्मा, योगेश राजोरा, लोकेश शर्मा व सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया जा रहा है । जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी ने बताया कि शिविर से मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर समय पर रक्त उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेश सिकरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति में सेवा, समर्पण और जनकल्याण की जो परंपरा स्थापित की है, उसी भावना से भाजपा कार्यकर्ता सेवा पखवाड़े के दौरान समाजोपयोगी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और इस प्रकार के शिविर मानवता की सेवा का सशक्त माध्यम बनते हैं।