सतगावाॅ से कौशल पाण्डेय की रिपोर्ट
सतगावां प्रखंड के करचैता दोनैया के मैदान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सतगावां प्रखंड के करचैता जंगल में आयोजित वन रक्षाबंधन सह पर्यावरण मेला का आयोजन राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान भखरा सतगावां, वन सुरक्षा समिति दोनैया,करचैता,सिमरातरी,जमटोटो, महथाडीह एवं सतगावां वन प्रक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में किया गया इस कार्यक्रम में बीडीओ वैधनाथ उराँव वन परिक्षेत्र पदाधिकारी रविन्द्र कुमार उपस्थित थे उन सभी के व अतिथियों द्वारा वृक्षों में रक्षासूत्र बांधकर जंगल बचाने का संकल्प लिया गया इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर पेड़ बचाने को जागरूक किया गया।कार्यक्रम का संचालन सचिव मनोज दांगी ने किया। बीडीओ श्री उराँव ने सभी लोगों को पेड़ बचाने के लिए अपील किया उन्होंने कहा कि पेड़ नहीं तो हम सभी का जीवन भी सुरक्षित नही है पेड़ कटाई से वातावरण पर बुरा असर पड़ता है।समय पर वर्षा नहीं होती है,इस लिए सभी को आगे आकर पेड़ की रक्षा करे। सतगावां थाना प्रभारी नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।