जयपुर: ट्रैफिक नियमों की पालना अब ना सिर्फ सुझाव, बल्कि ज़रूरी
जयपुर के पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) सुमित मेहरड़ा ने साफ़ किया है कि शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों की टीमों ने विभिन्न ज़ोन—ईस्ट, साउथ, वेस्ट और नॉर्थ—में सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 336 चालान किये हैं।
ईस्ट ज़ोन में 58 चालान, साउथ में 55, वेस्ट में 128 (जिसमें 18 ई-रिक्शा और चौमू पुलिया पर विशेष ध्यान), और नॉर्थ ज़ोन में 95 चालान (53 ई-रिक्शा और बड़ी चौपड़ क्षेत्र) किए गए।
मेहरड़ा ने यह भी बताया कि अब हर व्यक्ति को निम्नलिखित नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा:
दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनेंगे
वाहन चालक / साथियों को सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य होगा
रेड लाइट उल्लंघन पर कोई छूट नहीं मिलेगी
उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों को तोड़ने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और दुर्घटनाएँ कम हों।