बरपाली में उत्सव का माहौल,झा वर्क शॉप में धूमधाम से हुआ विश्वकर्मा पूजन

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

बरपाली में उत्सव का माहौल,झा वर्क शॉप में धूमधाम से हुआ विश्वकर्मा पूजन

बरपाली (करतला)भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर करतला जनपद के उपाध्यक्ष श्री मनोज झा जी के वर्क शॉप, बरपाली में बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर भगवान विश्वकर्मा की भव्य प्रतिमा की स्थापना कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना संपन्न की गई।

पूजन कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही। श्रद्धालुओं ने दीप-प्रज्वलन, भजन-कीर्तन और आरती के साथ भगवान विश्वकर्मा से समाज और क्षेत्र की समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए श्री मनोज झा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के प्रथम इंजीनियर एवं निर्माण कला के जनक माने जाते हैं। उन्होंने सभी से आपसी एकता, सहयोग और श्रम की महत्ता को आत्मसात करने का आह्वान किया।

पूरे आयोजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पूजा-अर्चना के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया तथा उपस्थित जनों ने सामूहिक भोज का भी आनंद लिया।
पूरे दिन बरपाली में उत्सव जैसा माहौल बना रहा और विश्वकर्मा जयंती का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ।

विश्वकर्मा पूजन में उमड़ा जनसमूह

बरपाली में बड़े धूमधाम से विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही

सांस्कृतिक रंग और उत्साह

पूजन कार्यक्रम के बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं, जिनमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामीण इस आयोजन का हिस्सा बने और पूरे दिन उत्साह का माहौल बना रहा।

कार्यक्रम मे पूर्व विधायक, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष,एवं जनपद पंचायत के सदस्य, सरपंच, सचिव,अधिकारी एवं एवं जनप्रतिनिधि ग्रामीण जन भरी संख्या में उपस्थित रहे

विषर्जन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

हाइड्रा गाड़ी पर सजी विश्वकर्मा बाबा की भव्य झांकी

बरपाली मे विश्वकर्मा बाबा की विषर्जन यात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

हाइड्रा गाड़ी पर आकर्षक ढंग से सजाई गई विश्वकर्मा बाबा की झांकी यात्रा का मुख्य आकर्षण रही। यात्रा के दौरान कर्मा की धुनों पर युवा झूमते नजर आए, वहीं महिलाओं और बच्चों ने भी भक्ति गीतों व जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

विषर्जन यात्रा में क्षेत्र के 500 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। जगह-जगह श्रद्धालुओं का स्वागत पुष्पवर्षा व जलपान से किया गया। पूरी यात्रा गाजे-बाजे और जयकारों के साथ संपन्न हुई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बार यात्रा पहले की अपेक्षा अधिक भव्य रही और श्रद्धालुओं की भीड़ ने इसे विशेष बना दिया।

शांति और अनुशासन का दिया परिचय

जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने विश्वकर्मा पूजन विसर्जन कार्यक्रम के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना ध्वनि प्रदूषण, डीजे और नशे के भी हर धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न किए जा सकते हैं।

उन्होंने विशेष रूप से झा वर्कशॉप के स्टाफ की सराहना की, जिन्होंने पूरी आस्था और उत्साह के साथ बिना किसी हल्ला-गुल्ला और नशे के विसर्जन यात्रा को शांति व अनुशासनपूर्वक सम्पन्न किया।

मनोज झा ने कहा कि त्योहारों का असली उद्देश्य आपसी सद्भाव, भाईचारा और सामाजिक एकजुटता है। यदि सभी लोग संयम और शांति का पालन करें तो समाज में सकारात्मक वातावरण बनेगा और आने वाली पीढ़ियाँ भी अच्छे मूल्यों को आत्मसात करेंगी।

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि इस प्रकार की मिसाल को आगे बढ़ाते हुए आने वाले पर्व भी स्वच्छ, नशामुक्त और पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए मनाए जाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!