जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने देवखेडा शिविर का किया निरीक्षण,
राजाखेड़ा प्रशासन गांव चलों अभियान सेवा पर्व के अन्तर्गत, ग्रामीण सेवा शिविर देवखेडा, देव खेड़ा में शिविर के दौरान मैंने स्वयं पंचायत का नागरिक होने के नाते जनसमस्याओं को लेकर शिविर प्रभारी को लिखित में दिया है । सेवा पखवाड़ा शिविर के अंतर्गत अनंत शिकायत जनता के द्वारा शिविर प्रभारी को सौंपी गई, रास्तों से संबंधित शिकायते किसान की रवि की फसल का बुवाई समय नजदीक है किसान डीएपी के लिए दर-दर भटक रहा है लेकिन उनको डीएपी नहीं मिल पा रही है उपखंड अधिकारी को लिखित में दिया है देव खेड़ा सहकारिता केंद्र पर डीएपी उपलब्ध कराई जावे जिससे कि देव खेड़ा वासियों के किसानो की समस्या का समाधान हो सके, जोनाबाद गांव प्राथमिक विद्यालय तो है लेकिन बच्चों व अध्यापिका के लिए निकलने रास्ता नहीं है कैंप प्रभारी को लिखित में दिया गया है राजस्व रिकॉर्ड में रास्ता है लेकिन अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर रखा है और गांव बड़ी जोनाबाद के मनरेगा के द्वारा कच्ची सड़क तो बनाई गई लेकिन ग्रेवल सड़क अभी तक नहीं बनाई गई उपखंड अधिकारी को लिखित में दिया गया है की घड़ी जोनाबाद की तीन सडके जो कच्ची तो हैं लेकिन अभी ग्रेवल नहीं बनाई गई है इसी प्रकार अन्य विभागों में भी जनता ने जन समस्याओं को लेकर लिखित में दिया शिविर में सभी कार्य सुचारू रूप से किए गए जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी ने भी दौरा किया तो सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई, देवखेडा में ज्यादातर शिकायतें पाई गई।