मां-बेटे की हत्या के मामले में 4 सगे भाई गिरफ्तार, जमीन विवाद से उपजा खूनी खेल

बारां – पंकज राठौर

मां-बेटे की हत्या के मामले में 4 सगे भाई गिरफ्तार, जमीन विवाद से उपजा खूनी खेल !

 

 

बारां। जिले के कोटड़ी पाठेड़ा में चल रही दो परिवारों की पुरानी रंजिश ने मां-बेटे की जान ले ली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि फरियादी सुखबीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी भाभी चंद्रकला के साथ वह और मृतक संजय व उसकी मां रुक्मणी अदालत पेशी के लिए बारां आ रहे थे। इसी दौरान भुलभुलैया चौराहे के पास एनएच-27 पर सामने से रॉन्ग साइड से आई कार ने संजय और उसकी मां को टक्कर मार दी। इसके बाद कार सवार आरोपियों ने वाहन को बार-बार आगे-पीछे करके दोनों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
पुलिस ने जांच में पाया कि मीणा समाज के दोनों परिवारों में लंबे समय से जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चली आ रही थी। वर्ष 2019 में मृतक परिवार ने आरोपी पुरुषोत्तम मीणा के भाई मुकुट मीणा की हत्या कर दी थी। इसके बाद से दोनों पक्षों में लगातार विवाद और कई मुकदमे दर्ज होते रहे। हाल ही में कोर्ट में गवाही को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी बढ़ गई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी राजेश चौधरी व डीएसपी ओमेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशन में 5 टीमों का गठन किया गया। कार्रवाई के तहत चार आरोपियों—पुरुषोत्तम मीणा, शिशुपाल मीणा, चंद्रमोहन मीणा और चंद्रप्रकाश मीणा को गिरफ्तार किया गया। इन्हें अदालत में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!