आर्या आयरन एंड स्टील फैक्ट्री में कर्मचारी की संदिग्ध मौत: 24 घंटे बाद सुलझा मामला, परिजनों को मिला न्याय

 

 

 

आर्या आयरन एंड स्टील फैक्ट्री में कर्मचारी की संदिग्ध मौत: 24 घंटे बाद सुलझा मामला, परिजनों को मिला न्याय

ओडिशा के क्योंझर जिले के बोलानी थाना अंतर्गत माटकामबेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित आर्या आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में शुक्रवार को कार्यरत एक स्थानीय कर्मचारी, आज़ाद साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।शनिवार को परिजनों और कंपनी प्रबंधन के बीच बातचीत हुई, जिसमें मानव संसाधन विभाग प्रमुख प्रवेश पांडे मौजूद रहे। परिजनों ने मृतक की पत्नी को नौकरी, दोनों बेटियों की शिक्षा का पूरा खर्च, अंतिम संस्कार के लिए सहायता और उचित मुआवज़े की मांग रखी।

कंपनी प्रबंधन ने लिखित रूप में आश्वासन दिया कि-

* मृतक की पत्नी को आर्या सर्विसेज में नौकरी दी जाएगी।
* बड़ी बेटी की पढ़ाई पूरी होने पर उसे आर्या ग्रुप में नौकरी का अवसर मिलेगा।
* दोनों बेटियों की शिक्षा का पूरा खर्च कंपनी उठाएगी।
* अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता और ₹5 लाख का मुआवज़ा प्रदान किया जाएगा।

इसके बाद परिजनों ने शव लेने की सहमति दे दी और मामला शांत हुआ
हालांकि, परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना उन्हें समय पर नहीं दी गई और न ही कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई संवेदना व्यक्त की गई।वहीं, पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।लोगो ने कहा घटना जहां बोलानी थाना क्षेत्र की है, वहां बड़ाबिल पुलिस द्वारा हस्तक्षेप किया गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कानून-व्यवस्था के नाम पर दुर्व्यवहार किया, जिससे शुक्रवार रात बड़बिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया था।

Report by:-Sajjad Alam R9 bharat Bureau chief.
(Keonjhar-Odisha)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!