पुलिस प्रशासन में पदोन्नति पर पुलिसकर्मियों का हुआ भव्य स्वागत, राजाखेड़ा के नागरिकों ने किया अभिनंदन।
राजाखेड़ा/ पुलिस विभाग में पदोन्नति प्राप्त करने वाले अधिकारियों व जवानों का राजाखेड़ा क्षेत्र के 555 ईंट भट्टा खनपुरा में भव्य स्वागत-सम्मान किया गया। विभिन्न समाजसेवियों व गणमान्य नागरिकों ने माला, साफा पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह , चित्र भेंटकर पदोन्नत पुलिसकर्मियों का अभिनंदन किया। आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर , हाकिम सिंह को सहायक उप निरीक्षक से उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति मिलने पर बंटी शर्मा सरपंच प्रतिनिधि ने साफा,माला पहनाकर एवं चित्र भेंटकर सम्मानित किया।इसी प्रकार,नरेश कुमार परमार, हैड कांस्टेबल से एएसआई पद पर पदोन्नत हुए, जिनका राकेश जादौन (डीलर) ने स्वागत किया।विशाल, हैड कांस्टेबल से एएसआई बने, जिनका सम्मान रामावतार लोहिया ने किया।सत्यप्रकाश, एएसआई बने, जिनका अभिनंदन डॉ. कैलाशचंद ने किया।रामकिशोर यादव, हैड कांस्टेबल से एएसआई पद पर पदोन्नत हुए, जिनका स्वागत मोहन उदैनिया ने किया।राजवीर सिंह, कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल बने, जिनका अभिनंदन अतर सिंह जादौन ने माला-साफा पहनाकर तथा तस्वीर भेंट कर किया।गिरदारी सिंह, हैड कांस्टेबल से एएसआई बने, जिनका सम्मान फरेंद्र सिंह ने किया।अजीत सिंह, एएसआई बने, जिनका स्वागत संदीप वात्सल्य ने साफा-माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया।सूरज मल, हैड कांस्टेबल से एएसआई बने, जिनका सम्मान प्रमोद सिंह ने किया।आपके अपने,नवीन कुमार शेखावत (सहायक उप निरीक्षक) का स्वागत रमाकांत पाराशर ने किया।वहीं, पुलिस कांस्टेबल यतेंद्र सिंह का सम्मान अशर्फी सिंह, उदय सिंह उर्फ धांधू ने साफा-माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया।कार्यक्रम में मंच का संचालन अशरफी सिंह ने किया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सभी पदोन्नत पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा