चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
करतला श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक सम्पन्न
करतला//श्रमजीवी पत्रकार संघ करतला ब्लॉक की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत में ब्लॉक के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र गिरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में संघ के संरक्षक घासी गिरी गोस्वामी एवं बलराम वैष्णव की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर सर्वसम्मति से आमीन सिद्दीकी को संघ का सचिव तथा श्याम कंवर को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में संगठन की सदस्यता एवं नवीनीकरण शुल्क 100 रुपये निर्धारित कर जमा किया गया। साथ ही विभिन्न पत्रकारिता संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।
अंत में सभी पत्रकार साथियों से संगठन को और अधिक मजबूत बनाने हेतु समर्पण एवं कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया गया।
👉 संरक्षक घासी गिरी गोस्वामी ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है, इसलिए हमें निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। संगठन की मजबूती से पत्रकारों की आवाज और बुलंद होगी।
👉 संरक्षक बलराम वैष्णव ने कहा कि पत्रकारिता आज चुनौतियों से भरी हुई है। ऐसे समय में संगठन ही हमारी शक्ति है। सभी साथियों को मिलजुलकर कार्य करना होगा, तभी पत्रकारों की समस्याओं का समाधान संभव है।
अध्यक्ष राजु खत्री ने कहा कि संगठन का उद्देश्य केवल पत्रकारों को एकजुट करना ही नहीं है, बल्कि उनके अधिकारों की रक्षा करना और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु पत्रकारिता के मानकों को मजबूत करना भी है। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे संगठन की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने सुझाव एवं विचार साझा करें।