राजाखेड़ा पुलिस ने हत्या के असफल प्रयास के आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी पर 10000 रुपए का था इनाम घोषित
राजाखेड़ा/पुलिस महानिदेशक भरतपुर केलचंद बिश्नोई एवं जिला पुलिस अधीक्षक के विकास सागवान के निर्देशन में व जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार शर्मा तथा सी ओ वृत मनिया राजेश कुमार शर्मा के निकटतम सुपरविजन में तथा राजाखेड़ा थाना अधिकारी रामकिशन यादव के नेतृत्व में हत्या के असफल आरोप में चल रहे वाछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपी पर ₹10000 का थाना घोषित राजाखेड़ा थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि 18 ,12, 2024 को थाने पर एक तहरीर प्राप्त हुई थी कि प्रार्थी का भतीजा पवन पुत्र छविराम मछरिया से सब्जी लेकर आ रहा था जिसे रास्ते में सांमलिया पुरा के गुर्जर जाति के लोगों ने हथियार डंडे लाठियां से जानलेवा हमला किया था जिसमें वांछित चल रहे अपराधी शैलेंद्र उर्फ शालू पुत्र रामावतार उम्र 20 साल जाति गुर्जर निवासी सामलीया पुरा को गिरफ्तार किया गया है जिस पर ₹10000 का इनाम घोषित था गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी रामकिशन यादव , के साथ वीरेंद्र सिंह ए एस आई, बलवीर सिंह कांस्टेबल, जितेंद्र सिंह कांस्टेबल, गजेंद्र सिंह कांस्टेबल आदि मौजूद रहे । संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा