महासमुन्द/ बसना
खगेश साहू
मो.9399359619
सरस्वती शिशु मंदिर का कमाल, गणित- विज्ञान मेला में छात्रा पूर्वा अग्रवाल ने जीता दूसरा स्थान
राजिम विद्यालय में आयोजित प्रांतीय गणित/विज्ञान मेला में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय की छात्रा पूर्वा अग्रवाल (कक्षा 11वीं) ने भौतिकी प्रयोग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, वहीं विद्यालय के आचार्य प्रवेश प्रधान ने विज्ञान पत्र वाचन में द्वितीय स्थान अर्जित किया।
दोनों ही प्रतिभागी अब आगामी क्षेत्रीय गणित/विज्ञान मेला हरदा (मध्यप्रदेश) में शामिल होंगे। इस उपलब्धि पर विद्यालय संचालन समिति के पदाधिकारी, प्राचार्य, प्रधानाचार्य एवं सभी आचार्यों ने विजेताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।