महासमुन्द/सांकरा
खगेश साहू
मो.9399359619
पशुओं को रोगों से बचाने के चलाया गया टीकाकरण अभियान:
बारिश के मौसम में पशुओं के संक्रामक रोग अत्यंत गंभीर होते हैं जिनका उपचार जटिल या खर्चीला होता है। बीमारियों से कई बार पशुओं की मौत भी हो जाती है।इससे पशुपालक को नुकसान होता है। पशुओं का टीकाकरण ही ऐसा तरीका है, जिससे पशुपालक अपने पशुधन को गंभीर जानलेवा बीमारियों से बचा सकते हैं।
यह बात पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शुभम् डाहिरे व उनके पूरे टीम ने शुक्रवार को बड़े लोरम में पशुपालकों से कही। उन्होंने बताया की सभी प्रकार के पशुओं के लिए टीका पूरी तरह सुरक्षित होता है। पशुओं को FMD रोग से बचाने के लिए लगाया गया है ।