ग्राम पंचायत चौहानपुरा की सड़कों के हालात खराब बड़े बड़े गड्ढे युक्त सड़क
युवा नेता श्याम सिंह तोमर एडवोकेट ने ग्राम पंचायत चौहानपुरा के गांव नगरघटा से माता मंदिर रेहना वाली सड़क तक सड़क निर्माण करने के लिए राजाखेड़ा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीरजा अशोक शर्मा को शिकायत/ज्ञापन देकर अवगत कराया!
गाँव नगरघटा से मैया रेहना वाली मंदिर जाने वाले मार्ग की ज़्यादा हालत ख़राब होने से और सड़क में बारिश के पानी से कटाव होने के कारण गाँव वासियों को सड़क दुर्घटना जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है! ग्रामीणों को दूसरे गाँव के रास्ते से होकर गुज़रना पड़ता है!जो कम से कम चार पाँच किलोमीटर दूर पड़ता है! भारी संख्या में श्रद्धालुओं को भी दर्शन करने के लिए आने-जाने में परेशानी होती है !जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाए!
नीरजा अशोक शर्मा ने जल्दी ही सड़क निर्माण की समस्या को हल करने का आश्वासन दिया, श्याम सिंह तोमर ने बताया कि ग्राम पंचायत चौहान पुरा की जनसमस्याओं को लेकर आवाज उठाऊंगा और हर हालातो मे विकास कार्यों को कराने को लेकर उच्च अधिकारियों से भी वार्तालाप करूंगा, लिखित में दूंगा जयपुर तक । संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा