बारां पंकज राठौर
–सेवा शिविरों से आमजन को मिल रही है राहत – जिला कलेक्टर।
जिलेभर में आयोजित हो रहे सेवा शिविर आमजन के लिए राहतकारी साबित हो रहे हैं। शनिवार को जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने नगर पालिका अटरु, ग्राम पंचायत दड़ा, अटरु पंचायत समिति व मंडोंला में शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर समस्याओं की जानकारी ली और अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित समाधान के निर्देश दिए। पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया और जरूरतमंद परिवारों को पट्टे वितरित किए गए। कलक्टर ने कहा कि शिविरों का उद्देश्य वर्षों पुरानी समस्याओं का निवारण करना है। शिविरों में राजस्व, चिकित्सा, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लाभ लिया।