R9 भारत न्यूज की खबर का असर – मासूम अवल बंजारे की आंख की रोशनी जाने पर शिक्षिका निलंबित

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

R9 भारत न्यूज की खबर का असर – मासूम अवल बंजारे की आंख की रोशनी जाने पर शिक्षिका निलंबित

 


कोरबा// चुंचुनी प्राथमिक शाला में मासूम छात्र अवल बंजारे की आंख में गंभीर चोट लगने की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे ने शिक्षा व्यवस्था की लापरवाही और विभागीय उदासीनता को उजागर कर दिया था।
खबर के बाद शिक्षा विभाग हरकत में
R9 भारत न्यूज खबर प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया। जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षिका इंद्राणी पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कटघोरा तय किया गया है।

जांच में निकली लापरवाही सामने
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) की जांच में पाया गया कि –

घटना के दिन विद्यालय के प्रधान पाठक आकस्मिक अवकाश पर थे और स्कूल की जिम्मेदारी इंद्राणी पाण्डेय पर थी।
घटना के बाद उन्होंने न तो बच्चे का प्राथमिक उपचार कराया और न ही पालक को तुरंत सूचना दी।
उल्टा बच्चे को घंटों तक विद्यालय में ही रोककर रखा गया।

निलंबित आदेश

परिवार की पीड़ा, शिक्षा विभाग पर सवाल
अवल बंजारे की आंख की रोशनी जाने से गरीब परिवार गहरे सदमे में है। परिजन सवाल उठा रहे हैं कि मासूम की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले जिम्मेदारों को कड़ी सजा कब मिलेगी?

R9.भारत न्यूज खबर का असर
R9.भारत न्यूज द्वारा इस गंभीर लापरवाही को उजागर करने के बाद ही विभाग को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी।
अब यह देखना बाकी है कि आगे और कौन-कौन जिम्मेदारों पर गाज गिरती है और मासूम अवल को न्याय कब मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!