दीपका क्षेत्र में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी गई श्रद्धांजलि

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

दीपका क्षेत्र में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी गई श्रद्धांजलि

* कांग्रेस नेताओं ने याद किया उनका योगदान

कोरबा//राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी उद्यान, बुधवारी बाजार में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात नगर पालिका दीपका परिसर स्थित महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूरज दास मानिकपुरी ने दोनों महान नेताओं के जीवन मूल्यों और योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की “महात्मा गांधी जहां अहिंसा के पुजारी थे, वहीं लाल बहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान-जय किसान’ के नारे से देश को नई ऊर्जा दी।” उन्होंने संघ की विचारधारा की आलोचना करते हुए उसे देश की एकता के लिए खतरा बताया। सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस सचिव तनवीर अहमद, प्रदेश कांग्रेस संयुक्त महासचिव रजनीश तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सिंह, पूर्व एल्डरमेन केदार सिंह, नेता प्रतिपक्ष हर्षित देवी, पार्षद इस्तेखार अली, रामजय सिंह, युवा कांग्रेस जिला महासचिव भरत मिश्रा, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनीता तिवारी, युवा नेता खागेश बरेठ, सांसद प्रतिनिधि सेट मसीह, फैयाज अंसारी, जुनेद अख्तर, सद्दाम शेख, सिकंदर खान, दिनेश बाल्मीकि आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!