फार्मर आईडी बनवाना अनिवार्य, नहीं तो रुकेगी पीएम किसान की किस्त

फार्मर आईडी बनवाना अनिवार्य, नहीं तो रुकेगी पीएम किसान की किस्त

देवरिया

उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने जनपद के सभी कृषक बंधुओं (राजस्व खाता/खतौनी धारक) को अवगत कराया है कि एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत सभी किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। बिना फार्मर रजिस्ट्री कराए किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर किसानों की सुविधा हेतु 29 सितम्बर 2025 से 10 अक्टूबर 2025 तक विकास खण्ड एवं तहसील मुख्यालयों पर विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इन कैंपों में सहज जनसेवा केंद्र प्रभारी (VLE), राजस्व लेखपाल तथा कृषि विभाग के कर्मचारी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की कार्यवाही पूर्ण कराएंगे। किसान चाहें तो https://upfr.agristack.gov.in/farmer-registry-up/#/ लिंक पर स्वयं अथवा नजदीकी सहज जनसेवा केंद्र से भी फार्मर आईडी बनवा सकते हैं।
फार्मर आईडी बनवाने के लिए किसानों को आधार कार्ड, खसरा-खतौनी की छायाप्रति तथा आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना होगा।
उप निदेशक कृषि ने बताया कि फार्मर आईडी न होने पर किसान कई महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित रह जाएंगे। इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल नुकसान पर मुआवजा, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसलों की बिक्री में सुविधा, कृषि अनुदान, किसान क्रेडिट कार्ड, मिट्टी एवं फसल परामर्श सेवाओं सहित भविष्य में लागू होने वाली अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!