राजाखेड़ा मनिया उपखंड कि ग्राम पंचायत हिनौता के गांव लाडमपुर में बालाजी रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ हुआ।जिसके मुख्य अतिथि नागेश कुशवाह एवं विशिष्ट अतिथि ऊदल कुशवाह रहे !
और कमेटी के द्वारा दोनो अथितियो का माला एवम साफ़ा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया इसके बाद फीता काटकर खेल को प्रारंभ किया गया !कबड्डी प्रतियोगिता का पहला मैच लाडमपुर और टांडा के बीच खेला गया जिसमें लाडमपुर ने टांडा को हराया और मेन ऑफ दा मैच भानु रहे तथा मैच को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे तथा विशिष्ट अतिथि उदल सिंह कुशवाह ने कहा कि खेल हमारे सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है और कहां कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं करने से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाएं बाहर निकलती हैं जिससे क्षेत्र का नाम रोशन होता है और खेलो को हमे खेल की भावना से खेलना चाहिए हार और जीत खेल के दो पहलू हैं और कमेटी के सदस्य भूपेंद्र, गिर्राज,दीपक ने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि कबड्डी में क्षेत्र कीअधिक से अधिक टीम भाग ले। फाइनल विजेता टीम को 5100 और मेडल दिए जाएंगे!इस मौके पर हुकमसिंह ,जितेंद्र, मुरारीलाल कन्हैया,विवेक, ,राहुल, धीरज,आकाश ,आदि लोग मौजूद रहे।
संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा