भाजपा मंडल स्तर पर आत्मनिर्भर भारत कार्यशाला हुई संपन्न:—-
:————————————:
भाजपा मंडल बसई नवाब के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत कार्यशाला का समापन मंडल संयोजक केजी तिवारी की अध्यक्षता में हुआ मुख्य वक्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष रामविलास बघेल रहे मंच संचालन कार्यक्रम संयोजक हरिओम बघेल ने किया सभी पधारे कार्यकर्ताओं का वरिष्ठ भाजपा नेता भीकम सिंह त्यागी ने धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यशाला का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आत्मनिर्भर भारत, भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य देश को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाना है इस अभियान की शुरुआत पीएम मोदी द्वारा की गई थी जब कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में आर्थिक और सामाजिक संकट उत्पन्न हुआ था आत्मनिर्भरता का अर्थ है कि अपने संसाधनों का उपयोग करके आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं का निर्माण करना तथा विदेशों पर निर्भरता कम करना भारत एक विशाल देश है जिसमें कृषि ,उद्योग ,विज्ञान ,तकनीक, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अनेक क्षेत्र हैं यदि इन सभी क्षेत्रों में हम आत्मनिर्भर बने तो न केवल हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बल्कि देश का हर नागरिक विकास का भागीदार बनेगा इस अभियान के तहत मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की जिससे किसानों, मजदूरों, लघु उद्योग,महिलाओं और स्टार्टअप्स को सहायता मिल सके इस योजना से मेक इन इंडिया और वोकल फोर लोकल जैसे विचारों को भी बल मिला मैं आप सभी से यही अपील करता हूं कि विदेशी वस्तुओं की जगह भारतीय उत्पादों का उपयोग करें जिससे स्थानीय उद्योग को मजबूती मिले जिससे भारत पुनः विश्व पटल पर विश्व गुरु की भूमिका में स्थापित हो इस अवसर पर अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ब्यूरो चीफ धौलपुर