राजाखेड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन संपन्न

राजाखेड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन संपन्न

सैकड़ों स्वयंसेवकों ने दिखाई अनुशासन, एकता और संगठन की शक्ति

 

 

राजाखेड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजाखेड़ा द्वारा रविवार दोपहर 3 बजे से भव्य पथ संचलन का आयोजन राजाखेड़ा नगर में किया गया। यह संचलन आदर्श विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों मुख्य बाजार, रामखिलाड़ी चौराहा, पीर की मस्जिद, पुलिस चौकी, हाट मैदान, मनोरमा की कोठी होते हुए पुनः आदर्श विद्या मंदिर पर संपन्न हुआ।संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अनुशासन, परिधान और घोष के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय डाक विभाग के डाक उपमहानिदेशक आईएएस दुष्यंत मुद्गल रहे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायी वक्तव्यों में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केवल एक संगठन नहीं, बल्कि यह संस्कार की वह भट्टी है जहां से हर सच्चा स्वयंसेवक निकलकर भारत माता की रक्षार्थ सदैव सजग प्रहरी बनता है, अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज अपने स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण कर रहा है संघ के प्रथम सर संघचालक डॉ केशवराम हेडगेवार ने संघ की स्थापना हिन्दू राष्ट्र की स्थापन व राष्ट्र हित के उद्देश्य से की, उन्होंने 1925 में स्थापना के बाद संघ का विस्तार धीरे धीरे पूरे राष्ट्र में किया और हिंदू राष्ट्र व राष्ट्र हित की नीतियों को आगे बढ़ाया, आज भारत उभरती हुई आर्थिक शक्ति बन रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता उदासीन अवधूत बाबा पागलदास महाराज ने संघ के शताब्दी वर्ष पर संकल्प लेते हुए कहा कि मातृभूमि सर्वोपरि है, संघ और देश सेवा के लिए हम कभी पीछे नहीं हटेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला प्रचारक रौनक रहे जिन्होंने कहा कि संगठन ही हमारे लिए सर्वोपरि है और स्वयंसेवक उसकी सबसे मजबूत कड़ी है।तन, मन, धन से सेवा और समर्पण के माध्यम से हम सदैव राष्ट्रहित में कार्यरत रहेंगे।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत शस्त्र पूजन के साथ की गई और संघ के संस्थापक डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार तथा द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजा-अर्चना की गई, तत्पश्चात परम पूज्य भगवा ध्वज के समक्ष संघ प्रार्थना की गई। ध्वजवाहिनी में खंड सेवा प्रमुख कुश राठौर ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद पथ संचलन की शुरुआत हुई।इस अवसर पर एक वर्ष से कम अवधि के नव-स्वयंसेवक शिवांश शर्मा पुत्र अंकेश शर्मा ने परम पूज्य भगवा ध्वज के समक्ष ध्वज प्रमाण किया, जो कार्यक्रम का अत्यंत प्रेरणादायक क्षण रहा।
घोष प्रमुख स्कंध वशिष्ठ के नेतृत्व में घोष दल ने आकर्षक धुनों के साथ नगर का वातावरण राष्ट्रभाव से ओतप्रोत कर दिया। खंड सेवा प्रमुख कुश राठौर ने बताया कि आज पथ संचलन के कार्यक्रम हर एक स्वयंसेवक ने अपनी सहभागिता देकर कार्यक्रम और पथ संचलन को उच्च कोटि का बनाने का प्रयास पूरे कर्तव्य और निष्ठा के साथ किया है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला सामाजिक समरसता संयोजक मुरारीलाल, जिला शारीरिक प्रमुख विष्णु, खंड कार्यवाह हरवीर सिंह, कुटुंब प्रबोधन संयोजक विशंभर दयाल शर्मा, खंड व्यवस्था प्रमुख प्रदीप शर्मा, मुख्य शिक्षक सह खंड कार्यवाह अंकेश शर्मा, घोष प्रमुख स्कंध वशिष्ठ,नगर कार्यवाह आनंद शर्मा, अनूप गुप्ता, भगवान स्वरूप शर्मा,बस्ती पालक आकाश राठौर, संदीप वात्सल्य, हरेश पटसारिया, देवेंद्र मुद्गल, मनोज सोनी तथा सह खंड कार्यवाह विजय सिंह त्यागी मौजूद रहे।

पुष्प वर्षा के साथ किया पथ संचलन का भव्य स्वागत…….पथ संचलन मार्ग में भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा के साथ कार्यकर्ताओं सहित नगरवासियों और गणमान्य नागरिकों ने स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा और जयघोष से स्वागत किया।सुरक्षा व्यवस्था में थानाधिकारी रामकिशन यादव एवं उनकी टीम ने सराहनीय सहयोग दिया। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!