जिले में बीएसएनएल लगाएगा 22 नए टावर

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

जिले में बीएसएनएल लगाएगा 22 नए टावर

*दूर होगी नेटवर्किंग की समस्या
* कोरबा लोकसभा क्षेत्र सांसद श्रीमती महंत ने किया प्रयास व पहल
* दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में सदस्य दिनेश सोनी ने रखी थी बात

कोरबा// कोरबा लोकसभा क्षेत्र सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत की पहल से कोरबा जिले में बीएसएनएल के नेटवर्क को सुदृढ़ करने हेतु 22 जगह नए टावर लगाने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। शीघ्र ही उस पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा और नया टावर लगा दिए जाने से उन क्षेत्रों में बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी।
भारतीय दूर संचार निगम लिमिटेड के कोरबा कार्यालय में पदस्थ सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) श्री टोप्पो ने सांसद से मुलाकात कर यह जानकारी दी। सांसद प्रतिनिधि दिनेश सोनी ने बताया कि कोरबा जिले में पाली ब्लॉक के गांधी चौक, मुनगाडीह, माखनपुर, करतला ब्लॉक के ग्राम फुलसरी, कोरबा ब्लॉक के उरगा, रामपुर, भदरापारा, आरएसएस नगर, मंगल भवन, सुभाष ब्लॉक एसईसीएल, डिंगापुर, तुलसी नगर, चित्रा टॉकीज, सीएसईबी-पश्चिम, साडा जमनीपाली, दादर, कटघोरा ब्लॉक के ग्राम झाबर, दीपका कटघोरा रोड, तिवरता, रलिया, अखरापाली,बिरदा, तुमान में नए टॉवर लगाए जाएंगे।
कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महन्त की तरफ प्रतिनिधि व सदस्य दूरसंचार सलाहकार समिति दिनेश सोनी ने बिलासपुर में आयोजित समिति की 25 अप्रैल की बैठक में शामिल होकर सांसद श्रीमती महंत की तरफ से बात रखी थी। बीएसएनएल उपभोक्ताओं की सुविधा को अधिक से अधिक बढ़ाए जाने पर विशेष जोर दिया था।
सांसद श्रीमती महंत ने कहा है कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र के शहर इलाकों में जहां बीएसएनल का नेटवर्क कई बार कमजोर हो जाता है तो दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी सुविधा अपेक्षाकृत उपलब्ध नहीं होने के कारण संचार सुविधा का लाभ ग्रामवासियों को नहीं मिल पाता है। बीएसएनल को अपने नेटवर्क के साथ-साथ टैरिफ के मामले में भी राहत देने की जरूरत है।
सांसद श्रीमती महंत ने आगे कहा कि आगामी दिनों में बीएसएनएल के नए टावर लगाए जाने के बाद नेटवर्क की चली आ रही समस्या का समाधान होगा। उन्होंने एजीएम श्री टोप्पो को महत्वपूर्ण विषयों पर संज्ञान लिए जाने के लिए धन्यवाद भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!