चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
ग्राम करतला में भव्य दशहरा उत्सव मेला का हुआ आयोजन
* झांकी, रावण दहन और इनामी प्रतियोगिताओं में दिखा उत्साह
कोरबा// कोरबा जिलान्तर्गत विकासखंड करतला में पारंपरिक हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ दशहरा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर व आसपास के ग्रामीण अंचलों से भारी संख्या में श्रद्धालु एवं नागरिक एकत्रित हुए। उत्सव के तहत भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान की आकर्षक झाँकियों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसके बाद रावण दहन कर बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक पर्व धूमधाम से मनाया गया।
दशहरा पर्व के साथ-साथ आनंद मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमें नाट्य मंचन, कर्मा नृत्य तथा जसगीत एवं जस झाँकी जैसी पारंपरिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के कलाकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आसपास के क्षेत्रों से आए हजारों की संख्या में ग्रामीणों और नगरवासियों ने देर रात तक मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर ग्राम करतला दुर्गा उत्सव समिति द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा समिति ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन न केवल पारंपरिक संस्कृति को जीवंत रखते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम भी बनते हैं।