निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर जिलाधिकारी का पारा चढ़ा!
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने आज जनपद के सीतापुर नेत्र चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि उपचार करवाने आये मरीज़ो की अव्यवस्थित लाइन तथा समुचित रूप से व्यवस्था न होने व कोविड गाइडलाइन का पालन नही कराये जाने पर उन्होने चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सक को फटकार लगाते हुये कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने व सभी को मास्क लगाने तथा सेनिटाइजर का प्रयोग करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उपचार कराने आये मरीज़ो से स्वयं नेत्र चिकित्सालय की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली तथा उनसे ली जा रही फीस के बारे में पड़ताल की तथा अस्पताल से दी जाने वाली दवाईयों के सम्बन्ध में जानकारी ली। मौके पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि सभी से केवल 50 रुपये फीस ली जाती है तथा अस्पताल से दी जाने वाली दवाईयां बजार से 10 प्रतिशत कम दामो पर मरीजो को उपलब्ध करवाई जाती है। जिलाधिकारी ने सम्पूण चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया तथा विभिन्न कक्षो व उनके उपयोग के बारे में पूछा,मौके पर चिकित्सालय परिसर में अवैध रूप से खड़ी गाड़िया पार्किगं होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि अवैध रूप से किसी भी गाड़ी को भविष्य में पार्क न किया जाये,अन्यथा ऐसे लोगो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इसके बाद वह चिकित्सालय की बिल्डिंग में दूसरे तल पर स्थित मौजूद वार्डो को देखने पहुंचे जो अव्यवस्थित मिले उन्होने निर्देश दिया कि ऐसे वार्ड जो उपयोग में नही लिये जा रहे है उनकी साफ-सफाई नियमित की जाये। उपयोग में नही लिये जा रहे तथा पूर्ण रूप से खाली पड़े वार्डो के लिये जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इन वार्डो का उपयोग कोविड टीकाकरण हेतु किया जाये। उन्होने नेत्र चिकित्सालय के आवासीय परिसर का निरीक्षण किया तथा परिसर में आवासित लोगों की पूर्ण जानकारी रखने व उनका सत्यापन करने के विशेष निर्देश दिये। चिकित्सालय में स्थित पार्क में सूखी घास व अव्यवस्थित पौधो को देख कर जिलाधिकारी ने माली को बुलाकर सही प्रकार से देख-रेख करने व पार्क के सौन्दर्यीकरण करने के दिशा निर्देश दिये।

6