अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा जेवीवीएनएल ने सहायक अभियंता उपखंड राजाखेड़ा के सभी अभियंताओं और ततैया टीम की मीटिंग ली ,जिसमें अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा ने टीम के सदस्यों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं के सारे काम निगम के नियमानुसार ही कार्य संपादन करें,कोई भी नियम की अवहेलना पर उसको कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।इसके साथ ही कहा कि सभी कर्मचारी निगम के कार्य में रुचि ले और बकाया वसूली अभियान में गति लाएं और राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करें जिसके लिए सभी को फील्ड में जाकर लोगों को बिल जमा करने और बिजली चोरी न करने के लिए जागरूक करें तथा जो लोग आदतन विद्युत चोरी में सलंग्न हैं उनको चिह्नित कर वीसीआर की कार्यवाही करें, सभी कनिष्ठ अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से विद्युत सप्लाई देने का पूरा प्रयास करें।नए विद्युत कनेक्शन के लिए लोगों को प्रेरित करें। डीसी व पीडीसी वाले बकायादारों को की सप्लाई चेक करें अगर सप्लाई चालू मिले तो मौके पर ही वीसीआर भरे।साथ ही राजाखेड़ा शहर की अच्छी विद्युत सप्लाई के लिए अलग से ट्रांसफार्मर का प्रस्ताव बना कर भेजें जिससे लोगों के घरों में वोल्टेज की समस्या न आए।सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने सभी फीडर इंचार्ज को निर्देश दिए कि वे प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का बड़े विद्युत उपभोग वाले उपभोक्ताओं में प्रचार प्रसार करें और ज्यादा से ज्यादा योजना में पंजीकरण करवाएं।मीटिंग में कनिष्ठ अभियंता विशाल जायसवाल, कनिष्ठ अभियंता मयंक मिश्रा,कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह मूंड और वरिष्ठ टेक्निशियन अवधेश शर्मा,भूदेव सिंह,सोहनपाल, घनश्याम सिंह,सोनेश कुमार,राजवीर सिंह,वीरेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, रमेश,संजय पचौरी इत्यादि कर्मचारी उपस्थित थे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा