सैपऊ कस्बे में बसेडी रोड एवं बाड़ी रोड स्थित सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर क्षेत्रवासियों ने उपखंड अधिकारी सैपऊ को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि खसरा नंबर 3069/3413, रकबा 2 बीघा, ग्राम सैपऊ तहसील सैपऊ, जिला धौलपुर की भूमि राजस्व रिकॉर्ड में सरकारी भूमि (किरान भूमि) के रूप में दर्ज है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उक्त भूमि पर अतिक्रमण कर बाउंड्रीवाल तोड़ दी है तथा सड़कों पर टीनशेड लगाकर फल, सब्ज़ी, तेल, गिल, कबाड़ी व अन्य दुकानों का संचालन कर रखा है। इन दुकानों के आगे वाहन खड़े रहने से आवागमन में भारी बाधा उत्पन्न होती है और आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है।
करीब 15 वर्ष पूर्व प्रशासन द्वारा इसी स्थान पर अतिक्रमण हटाया गया था, परंतु अब पुनः अवैध कब्जे कर लिए गए हैं। नागरिकों ने यह भी बताया कि इन अतिक्रमणों के कारण कई बार आगजनी की घटनाएँ हो चुकी हैं तथा संबंधित व्यक्तियों द्वारा सरकारी भूमि का किराये पर उपयोग कर आर्थिक लाभ लिया जा रहा है।
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही अवैध अतिक्रमण हटाकर सड़कों को मुक्त कराया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके और आवागमन सुगम हो।
ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार को भी भेजी गई है। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर