बाड़ी पुलिस ने महज़ 12 घन्टें में आरोपियों को किया गिरफ्तार,,,,
धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास सागवान के निर्देशन में बाड़ी अधिबक्ता रामनिवास मित्तल के साथ मारपीट कर जान से मारने की नियत से फायर करने वाले 04 आरोपीओ को महज़ 12 घन्टें में किया डिटेन, आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए अपना हुलिया बदल लिया, बालों की अजीब तरीके से कटिंग करा रखी थी, थानाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों एवं मानवीय इनपुटो के विश्लेषण के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की, दिनांक 6.10.2025 को अधिवक्ता के साथ मारपीट का जान से मारने की नीयत से फायर करने वालों को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए था बेहद चुनौती पर कार्य, पुलिस टीम ने कार्यशैली मैं दिखाई तत्परता , आरोपी मनीष पुत्र सुमन प्रकाश जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी सैंपऊ रोड बस स्टैंड बाड़ी थाना जिला धौलपुर, आकाश यादव पुत्र मुकेश जाति यादव उम्र 27 साल निवासी किलाबाड़ी थाना बाड़ी जिला धौलपुर, साजिद पुत्र शहिद जाति पठान मुसलमान उम्र 28 साल निवासी अजीजपुरा हवेली बाड़ी थाना जिला धौलपुर, हिमांशु उर्फ सनी पुत्र पूरन सिंह जाति यादव उम्र 30 साल निवासी किला बाड़ी थाना बाड़ी जिला धौलपुर मुलजिमानों को किया गिरफ्तार पुलिस टीम अमित कुमार थाना अधिकारी बड़ी हरवीर सिंह उप निरीक्षक थाना बाड़ी, छोटेलाल हेड कांस्टेबल, अमीर सिंह कांस्टेबल,राकेश कुमार कांस्टेबल, सतीश कांस्टेबल, राजेंद्र सिंह कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार कांस्टेबल ने की कार्रवाई। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर