जयपुर से खबर — गुर्जर की थड़ी और त्रिवेणी नगर बने युवाओं के नशे के ठिकाने
जयपुर। राजधानी के प्रमुख छात्र क्षेत्रों — गुर्जर की थड़ी और त्रिवेणी नगर — में इन दिनों तेजी से बढ़ रहे चाय कैफे अब युवाओं के नशे का अड्डा बनते जा रहे हैं।
15 से 25 वर्ष तक की आयु के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ इन कैफे पर शाम के समय जुटते हैं। इन जगहों पर खुलेआम सिगरेट पीना और बेचना आम बात बन चुकी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले ये कैफे पढ़ाई और बातचीत के लिए स्थान माने जाते थे, लेकिन अब यहाँ नशे का चलन बढ़ता जा रहा है। कई छात्र धीरे-धीरे इस आदत के शिकार हो रहे हैं, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ सकता है।
शहरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि गुर्जर की थड़ी और त्रिवेणी नगर क्षेत्र में ऐसे कैफे की सख्त जांच और निगरानी की जाए, ताकि छात्रों को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके।