चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी संचालन पर उठे सवाल, करतला ब्लॉक में 6 केंद्र बंद मिले
करतला// विकासखंड करतला के अंतर्गत आने वाले कलगामार गांव में दो आंगनबाड़ी केंद्र तथा चांपा गांव चार का आंगनबाड़ी केंद्र आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025, बुधवार को बंद मिला।
स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त केंद्र सुबह से ही नहीं खुले हैं। जब इस संबंध में सुपरवाइजर से फोन के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो पहली बार उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला, जबकि दूसरी बार रिंग जाने के बावजूद कॉल रिसीव नहीं किया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को नियमित पोषण आहार और प्रारंभिक शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी केंद्र का समय पर खुलना आवश्यक है, लेकिन कई बार केंद्रों के बंद रहने से परेशानी होती है।
कोरबा कलेक्टर के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद इस तरह की लापरवाही आखिर ग्रामीण क्षेत्रों में क्यों की जाती है, यह एक बड़ा सवाल है।
प्रशासनिक स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग और जवाबदेही तय न होने से ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आती हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो।