राजाखेड़ा,,,कस्बा राजाखेड़ा में मोबाइल की दुकान पर पथराव से तोड़फोड़ कर लूटपाट करने के आरोप में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार,,, धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास सागवान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा मनिया व्रत अधिकारी राजेश शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थाना अधिकारी रामकिशन यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कस्बा राजा खेड़ा है मोबाइल की दुकान पर पत्थर तोड़फोड़ कर लूटपाट करने के आरोप में फरार दो अभियुक्त बनवारी पुत्र कुद्दना हरिजन उम्र 50 साल निवासी वार्ड नंबर 7 मुन्ना कॉलोनी कस्बा राजा खेड़ा, फूल सिंह उर्फ लोला पुत्र अंजीरा जाति हरिजन उम्र 50 साल निवासी वार्ड नंबर 7 मुन्ना कॉलोनी कस्बा राजाखेड़ा को गिरफ्तार किया है, दिनांक 24 9 2025 को एक तहरीर परिवादी ने थाना राजाखेड़ा पर उपस्थित होकर इस आशय पेश की दिनांक 22,9, 2025 समय लगभग 7:30 p.m पर प्रार्थी अपने मोबाइल की दुकान पर बैठा था तभी मुलजिम अमन पुत्र बनवारी लखन पुत्र किल्लू देवासी वार्ड नंबर 7 मुन्ना कॉलोनी राजाखेड़ा शराब पीकर प्रार्थी की बहन व बच्ची जो दुकान पर पानी देने आई थी, तभी उक्त मुलजिम प्रार्थी की बहन व बच्ची से अभद्र टिप्पणी करने लगे व बच्चियों की मारपीट कर छेड़छाड़ करने लगे तथा दिनांक 23.9.2025 को प्रार्थी अपनी दुकान खोलने आया तभी मुलजिम अमन पुत्र बनवारी बनवारी पुत्र कुंदन सिंह अजय पुत्र राजू फूल सिंह उर्फ लाला अनु पुत्र राजकुमार लखन आकाश पुत्रगढ़ किल्लू कुछ अन्य लोगों ने दुकान पर तोड़फोड़ कर सारा सामान जिसमें मोबाइल फोल्डर वह ग्राहकों के रिपेयर मोबाइल कुछ पैसे लूट कर ले गए साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी को तोड़ दिया सीसीटीवी की डीवीआर को भी ले गए। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा