राजाखेड़ा फरासपुरा कैम्प से लौटते समय राजाखेड़ा पीर की मज्जिद के पास एक बड़ा बरगद का पेड़ काटते हुए कुछ लोग दिखे ,जिसे देखने के बाद तहसीलदार दीप्ति देव ने तत्परता दिखाते हुए उसको काटते हुए रामसेवक पुत्र थानसिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राजाखेड़ा पुलिस को निर्देश दिया।
संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा