राजाखेड़ा गुमशुदगी की तलाश के लिए थाना राजाखेड़ा में दी तहरीर,,, राजाखेड़ा उपखंड के गांव पूठ पंचायत सिलावट का निवासी ताराचंद पुत्र विशाल जाति निषाद जो कि घर से शौच करने गया था, दिनांक 14/10/25 जो अभी तक वापस नहीं आया। परिजनों ने काफी इधर उधर देखा रिश्तेदारों से पता किया लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला राजाखेड़ा थाना में दी तहरीर। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा