सचिव रेखा यादव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उप जिला चिकित्सालय, बाड़ी में स्थित पालना गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के पत्रांक DS-II/2025/1168-1203 दिनांक 26.09.2025 की अनुपालना में एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरे जैंसे- दैनिक भास्कर के दिनांक 24.09.2025 के संस्करण में समाचार शीर्षक- पत्थर दिल इन्सान मुंह में पत्थर ठूंस, नवजात को जंगल में फेंका, फैवीक्विक से होंठ भी चिपकाए एवं राजस्थान पत्रिका के दिनांक 26.09.2025 के संस्करण में समाचार शीर्षक- फिर शर्मसार भीलवाड़ा से पाली तक मासूमों से दंरिदगी, झाडियों में तडपता हुआ मिला नवजात बच्चा आदि शीर्षकों के संबंध में आज दिनांक 15.10.2025 को अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर अरुण कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में सचिव रेखा यादव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर द्वारा उप जिला चिकित्सालय, बाड़ी में स्थित पालना गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उप जिला चिकित्सालय, बाड़ी में एक पालना गृह संचालित मिला। हॉस्पीटल इंचार्ज ने बताया कि पालना गृह में दिनांक 01.01.2024 से आज दिनांक तक एक भी बच्चा नहीं छोड़ा गया था। आज दिनांक 15.10.2025 को निरीक्षण दौरान पालना गृह में कोई भी बालक उपस्थित नहीं मिला एवं पालना गृह लेबर रूम के पास ही उपस्थित था, पालना गृह में घंटी खराब पाई गई, पालना गृह में सीसीटीवी कैमरे नहीं पाए गए, एवं जहां पालना गृह था वह स्थान भी गोपनीय था एवं पालना गृह में रोशनी की भी व्यवस्था नहीं थी। एवं पालना गृह में सफाई भी उचित पाई गई। इस दौरान सचिव रेखा यादव द्वारा पालना गृह में उपस्थित घंटी को दुरुस्त करने के भी निर्देश प्रदान किए गए। ब्यूरो चीफ धौलपुर