राजाखेड़ा, दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपी भाई व बहन,परिवादिया का पति व ननद, को किया गिरफ्तार, आरोपीगण पीड़िता की शादी के बाद से ही पीड़िता को दहेज के लिए कर रहे थे प्रताड़ित, परिवादिया के साथ उसकी ननद ने दहेज के लिए की थी मारपीट जिसका वीडियो परिवादीयाके पास मौजूद, मुल्जिम रविंद्र कुमार को पुलिस टीम द्वारा नई दिल्ली से दस्तयाब कर लाते समय रास्ते में होटल पर खाना खाते समय मुल्जिम रविंद्र कुमार द्वारा पुलिस विरासत से भागने का किया प्रयास जिसे पुलिस टीम द्वारा 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तलाश कर लिया गया हिरासत में एवं बहन सविता को भी किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक विकास सागवान के निर्देशन में राजाखेड़ा थाना रामकिशन यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही को दिया अंजाम।
संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा