ओवरलोड वाहनों के पीछे लगे पैरदान हटाए जा रहे हैं

जयपुर यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ओवरलोड वाहनों के पीछे लगे पैरदान हटाए जा रहे हैं

— सड़क सुरक्षा की दिशा में अहम कदम —

जयपुर। यातायात पुलिस उपायुक्त सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में जयपुर शहर में चलने वाले सार्वजनिक वाहनों — जैसे ऑटो रिक्शा, सवारी गाड़ियाँ आदि — पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी कार्रवाई की जा रही है।

इस अभियान के तहत वाहनों के पीछे लगे पैरदानों (फुटरेस्ट) को मौके पर ही वेल्डिंग द्वारा काटकर हटाया जा रहा है।

उपायुक्त सुमित मेहरड़ा ने बताया कि इन पैरदानों पर अक्सर अतिरिक्त सवारी लटक कर यात्रा करती है, जिससे वाहन ओवरलोड हो जाते हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अब किसी भी सार्वजनिक वाहन पर पीछे पैरदान लगाने की अनुमति नहीं होगी।
यह कदम यातायात अनुशासन और सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!