ओवर लोडिंग ईटौ से भरे ट्रैक्टर से दो घायल रास्तागीरौ ने ट्रैक्टर के बड़े पहिये की टौटी तोड़कर हवा निकाल कर घायलों को निकाला

ओवर लोडिंग ईटौ से भरे ट्रैक्टर से दो घायल रास्तागीरौ ने ट्रैक्टर के बड़े पहिये की टौटी तोड़कर हवा निकाल कर घायलों को निकाला

 

राजाखेड़ा,, राजाखेड़ा में पार्वती नदी के पुल पर ईंटों से भरी ओवरलोडिंग ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड 3230 जो कि अपनी क्षमता से अधिक ईट भरकर ले जा रहा था जिसने पार्वती पुल के ऊपर चलते समय ट्रैक्टर का आगे का पूरा हिस्सा ऊपर उठ गया जिसके कारण ट्रैक्टर पर सवार मटगाटर के ऊपर बैठे एक व्यक्ति के पेट में मटर गाटर घुस रहा था तथा दूसरा व्यक्ति भी घायल हो गया जहां रास्ता में आवागमन करने वालों की भीड़ इकट्टा हो गई जिन्होंने ट्रैक्टर के बड़े पहिए की टोटी तोड़कर हवा निकाल कर बड़ी मुश्किल से दोनों घायल व्यक्तियों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया जाने उपचार के लिए शमशाबाद आगरा ले जाया गया गौरतलब है कि इन ईटों के भरे ट्रैक्टरों की कई बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं कीआऐ दिन घटना होती रहती हैं। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!