रजत जयंती समारोह के तहत रामपुर,बेहरचुंवा सेक्टर में महिला जागृति शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

मोबाइल नं 7440269778

रजत जयंती समारोह के तहत रामपुर,बेहरचुंवा सेक्टर में महिला जागृति शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ


करतला,रामपुर//30 अक्टूबर 2025 रजत जयंती समारोह के अंतर्गत आज रामपुर, सेक्टर में परियोजना स्तरीय महिला जागृति शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह आयोजन परियोजना अधिकारी श्रीमती कीर्ति जैन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सामाजिक जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
शिविर के दौरान मेधावी छात्राओं का सम्मान, प्रश्नउत्तरीय प्रतियोगिता, महावारी स्वच्छता, एवं सेनेटरी पैड, जागरूकता कार्यक्रम, अन्नप्राशन संस्कार, तथा महिलाओं द्वारा आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता जैसी विविध गतिविधियों का आयोजन हुआ। इन कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं में आत्मविश्वास और सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें समाज में बेटियों के महत्व और उनकी शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्या की दायिनी मां सरस्वती के तेल चित्र पर समस्त अतिथियों ने पूजा अर्चना किया और फूल माला चढ़ाया अतिथियों का स्वागत फूल माला व बुके से किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित
मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुलोचना राठिया (सरपंच), श्री राजू अग्रवाल (उपसरपंच), श्री मदनलाल श्रीवास, श्रीमती सन्नी रेकाम (पर्यवेक्षक बोतली), श्रीमती प्रियंका लकड़ा (सेन्द्रीपाली), केशर देवांगन (पर्यवेक्षक पठियापाली), श्रीमती सुनीता चौहान (पंच), श्रीमती शिल्पा राठिया (पंच), श्रीमती संतोषी खड़िया (पंच), श्री शेषनारायण साहू (NGO), श्री तेजलाल पटेल (NGO), श्री होरीलाल चौहान (RHO), डॉ. सर जी, तथा डॉ. श्यामाचरण साहू (होम्योपैथिक, PH रामपुर) उपस्थित रहे।
स्वागत व सहयोगी टीम
स्वागत एवं आयोजन में सन्नी टेकाम (पर्यवेक्षक बोतली), कौशिल्या बरेठ (पर्यवेक्षक), केशर देवांगन (पर्यवेक्षक पठियापाली), श्रीमती अर्चना दर्शन (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंबा), श्रीमती करुणा चौहान, श्रीमती किरन चौहान, श्रीमती जानकी सिदार, श्रीमती बिलासमी परेल, श्रीमती सुरिति परेल, श्रीमती रुकसाना (आंबा), श्रीमती सितारा बानो, श्रीमती विमला राठिया, श्रीमती शारदा राठिया, श्रीमती हिरमत राठिया, श्रीमती पुष्पा राठिया, श्रीमती सोमेश्वरी गवेल, तथा श्रीमती रामकुमारी मरकाम, बिलासमी पटेल, सुरिति पटेल, सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों ने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना की। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। मंच संचालन पर्यवेक्षक केशर देवांगन द्वारा व आभार प्रदर्शन कौशिल्या बरेठ पर्यवेक्षक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!