महासमुन्द/ सांकरा 
खगेश साहू 
मो.9399359619
एकता दिवस के अवसर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा, भाजपा मंडल सांकरा एवं थाना सांकरा द्वारा रन फॉर यूनिटी सदभावना दौड़ का किया गया आयोजन व निकाली गई रैली
 
 
आज दिनांक 31.10.2025 को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर थाना सांकरा के द्वारा रन फॉर यूनिटी सदभावना दौड़ का आयोजन किया गया। इस सदभावना दौड़ के माध्यम से सरदार वल्लभ भाई पटेल के एकता के सूत्र को लोगों तक पहुंचाना तथा लोगों में समरसता समभाव एकता देशभक्ति की भावना तथा देशहीत को सर्वोपरि रखने की भावना का संदेश देना था कार्यक्रम में रन फॉर यूनिटी में भाग लेने वाले तथा आगे आने वाले बच्चो व युवाओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल अतिथिगण जनपद सदस्य श्री पुरुषोत्तम धृतलहरे, जनपद सदस्य कंवलजीत सिंह छाबड़ा, सांकरा सरपंच श्री सतपाल सिंह छाबड़ा, प्राचार्य श्री दीपक देवांगन के द्वारा एकता दिवस के अवसर पर लोगों को सम्बोधित किया गया एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के एकता के संदेश को विस्तार से बताया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति एवं सायबर जागरूकता के संबंध में बताया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों का राष्ट्रीय एकता तथा नशा मुक्ति के संबंध में शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम के प्रति लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। अंत में थाना प्रभारी सांकरा महोदय के द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में एसडीओपी पिथौरा श्री अजीत ओगरे, अतिथिगण जनपद सदस्य श्री पुरूषोत्तम धृतलहरे, जनपद सदस्य कंवलजीत सिंह छाबड़ा, सांकरा सरपंच श्री सतपाल सिंह छाबड़ा, प्राचार्य श्री दीपक देवांगन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, मण्डल अध्यक्ष हलधर साहू, शिक्षक देवनाथ पटेल, सुनील कुमार पटेल, साहू समाज के अध्यक्ष गोविंद साहू, अमीन खान, टीडी कुमार, सुशील प्रधान, संजय नायक, पत्रकार राजकुमार अग्रवाल, लोकनाथ खूंटे, अन्य गणमान्य नागरिक, स्कूल के विधार्थी एवं थाना स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज डडसेना के द्वारा किया गया।