राजाखेड़ा के आदर्श विद्या मंदिर में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस,पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
राजाखेड़ा।माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, राजाखेड़ा में शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई,जिसके पश्चात उनके विचारों और योगदान पर विचार-विमर्श किया गया।वक्ताओं ने पटेल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।विद्यालय के प्रमुख भामाशाह दिनेश अलापुरिया ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ हमें अपने आस-पास के पर्यावरण को स्वच्छ और संतुलित रखना चाहिए।स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क का आधार है।इस अवसर पर विद्या भारती संस्थान जयपुर के प्रांत निरीक्षक अरुण कुमार दुबे एवं अलवर जिले के जिला सचिव सतीश शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागृति से ही समाज प्रगति की ओर अग्रसर हो सकता है।कार्यक्रम में उपस्थिति अभी अतिथियों का विद्यालय प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा,रामब्रज शर्मा,दिनेश शर्मा,ललित शर्मा,ज्ञानसिंह परमार,अशोक कुमार,बिहारी लाल,माखन सिंह,सूरज सिंह,हरेंद्र कुमार, रागिनी श्रीवास्तव,सुनीता सक्सेना,नीलम रॉय,अर्चना सिंह,रुचि शर्मा,क्षमा शर्मा सहित विद्यार्थी अन्य विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा